India Vs England 2nd Test: Hardik Pandya Makes big Statement on Kuldeep's Inclusion | वनइंडिया हिंदी

2018-08-12 55

Hardik’s place in the Test side is under the scanner after failing to prove himself both as the batsman and the bowler. Also, Kuldeep yadav's inclusion for the second test was surprise package for everyone. As, Lord's Pitch are always favourable for Pacers. Hardik Pandya gave a befitting reply of Kuldeep yadav selection part. He said that Team management had a big plan to take him in the lord's test. But, rain vanished all hopes. #indiavsenglandtest, #lordstest, #pandyakuldeep

भले ही लिमिटेड ओवर में हार्दिक पांड्या ने झंडे गाड़े हों. लेकिन, सच तो ये है कि अब तक लाल गेंद से अपनी छाप छोड़ने में हार्दिक पांड्या नाकाम रहे हैं, इंग्लैंड दौरे पर खराब फॉर्म ने हार्दिक के टेस्ट करियर पर सवालिया निशान लगा दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में पांड्या ने तीन विकेट चटकाए. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने के बाद इस स्टार ऑलराउंडर से जब उनके रोल के बारे में पूछा गया तो पांड्या ने इस पर अपनी सफाई पेश की. हार्दिक ने अपने बयान में कहा,"टीम में मेरा कोई एक विशेष रोल नहीं है. जब मैं बैटिंग कर रहा होता हूं तो तब बल्लेबाज होता हूं. और जब गेंदबाजी तो गेंदबाज. मेरा टीम में बस यही काम है. मैं बड़े बड़े शॉट्स लगाना पसंद करता हूं. और इस चक्कर में कभी-कभी गलती भी हो जाती है. वहीं, कुलदीप के चयन पर हार्दिक ने चुप्पी तोड़ी.